IPL 2025 mein Hui Virat Kohli तगड़ी वापसी Kkr के तोड़े सारे विकेट देखिए पूरी रिपोर्ट
इस बार LPL 2025 की शुरुआत बेहतरीन हुई है जिसमें कई बॉलीवुड सितारे जाकर दर्शकों के दिल जीत लिया है जिसमें शाहरुख खान कि एंट्री देखकर सभी लोग दंग रह गए इस बार क्रिकेट के माहौल बनाने शाहरुख खान आए थे और जिसमें शाहरुख खान ने किंग कोहली के सामने अपना सर झुका कर उनको बता ही दिया है कि किंग कोहली किंग ही है उनके सामने कोई टक्कर नहीं दे सकता इस बार मैच की खास बात यह है कि इस बार RCB मैं 16 ओवर में सारा गेम खत्म कर कर दिया जिसमें KKR 20 ओवर में 174 रन और RCB ने 16 ओवर में 177 रन बनाकर iPL
2025 का पहला मैच जीता
175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB को विराट कोहली और फिल सॉल्ट शाहरुख खान ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट लेने के लिए 95 रन की साझेदारी करके। फिल सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिकल 10 गेंद में 10 रन बना सके और। कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 59 और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाए थे जिससे उनको जीतने
कोलकाता नाइट राइडर्स की खेलने की स्ट्रेटजी
पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इसलिए लिया कि शुरुआत में 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। Kkr के कप्तान अजिंक्य रहाणे मैच में 31 गेंद में 56 रन बनाकर। सुनील नरेन ने 26 गेंद में 44 रन की पारी खेली। सबसे पहले बल्लेबाजी पर उतरे कोलकाता की टीम की शुरुआत में काफी परेशानियां आई इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पवेलियन लौट जाकर मैच का स्कोर। बेहतर किया
Kkr. 174/8(20)
Rcv. 177/3(16.2)
Being KKR Fan Congratulating To #ViratKohli𓃵 for Winning First Match OF #IPL2025
— 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) March 22, 2025
Not RCB it's for VIRAT KOHLI 🤌🫰
KKR 💜 We will Come Back Stronger. #KKRvsRCB pic.twitter.com/kLJJZH0Opr
Tags
स्पोर्ट